Trending Nowमनोरंजन

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे का आज है जन्मदिन, निरहुआ की इस फिल्म ने बदली किस्मत, 35 की उम्र में भी गिरा रही हैं बिजलियां

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. वे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग सिर्फ भोजपुरी ऑडियंस के साथ नहीं है बल्कि दुनियाभर में उनके चाहनेवाले हैं. इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे के ढाई मिलियन फॉलोअर्स हैं जो कम नहीं है. आम्रपाली ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है और वे कई सारे म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा भी रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अननोन फैक्ट्स. आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी, 1987 को उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. मगर उनकी परवरिश मुंबई में हुई. एक्ट्रेस ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने कई सारे टीवी शोज में काम किया. रहना है तेरी पल्कों की छांव में, सात फेरे, मेरा नाम करेगी रोशन और फीयर फाइल्स जैसे टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद आम्रपाली दुबे को कुछ सालों तक काम नहीं मिला. एक्ट्रेस के लिए साल 2010 से साल 2014 तक का वक्त काफी मुश्किल बीता. इसके बाद आया साल 2014. ये साल आम्रपाली के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और उसके बाद से कभी भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2014 में वे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के अपोजिट फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी में काम करती नजर आईं. ये उनकी डेब्यू मूवी थी. फिल्म चल गई और आम्रपाली के करियर की गाड़ी भी चल गई. इसके बाद आम्रपाली ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ फिल्में थीं पटना से पाकिस्तान, जिगरवाला, राजा बाबू, दूध का कर्ज, आशिक आवारा, सत्या, बॉर्डर, निरहुआ चलल लंदन, लल्लू की लैला, शेर सिंह और रोमियो राजा जैसी फिल्में शामिल हैं. आम्रपाली दुबे के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. एक्ट्रेस के गाने लोग पसंद करते हैं. उनका बोल्ड अंदाज, देसी अंदाज या फिर क्यूट अंदाज, फैंस को आम्रपाली का हर एक अंदाज देखकर खुशी मिलती है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: