Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

HOLI HAI : रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

HOLI HAI : Chief Minister Vishnudev Sai attended the Holi Milan function of Raipur Press Club

रायपुर, 12 मार्च 2025। रायपुर प्रेस क्लब में आज होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शामिल होकर पत्रकारों के साथ होली का उल्लास साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसे लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

रंगों के बीच पत्रकारों संग झूमे मुख्यमंत्री

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री साय का अनोखे अंदाज में भिंडी की माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने प्रेस क्लब के होली विशेषांक ‘सेंसलेस टाइम्स’ का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर प्रेस क्लब में पर्वों को मिल-जुलकर मनाने की परंपरा है और यह आयोजन भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने बजाया नगाड़ा, होली के रंग में रंगे पत्रकार

मुख्यमंत्री साय ने नगाड़ा बजाकर समारोह का जोश दोगुना कर दिया, जिस पर पत्रकारों और अतिथियों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया। पारंपरिक फाग गीतों की धुन पर मुख्यमंत्री भी पत्रकारों के साथ झूमते नजर आए।

प्रेस क्लब के लिए 1 करोड़ का बजट प्रावधान

मुख्यमंत्री साय ने प्रेस क्लब की गरिमा बनाए रखने और इसके विकास के लिए 1 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की। इसके अलावा पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के कल्याण के लिए सम्मान निधि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दिया गया है।

महिला पत्रकारों के योगदान को सराहा

मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों के समर्पण और संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि वे चुनौतियों का सामना कर पत्रकारिता के क्षेत्र में नया मुकाम बना रही हैं।

लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में पत्रकारों की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं, जिनका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे मिलन समारोह से उनके परस्पर सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा, विधायक सुनील सोनी, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह, अमित चिमनानी, अनुराग अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारीगण उपस्थित रहे। रायपुर प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर सहित प्रेस क्लब के सदस्यगण भी मौजूद रहे।

Raipur Press Club Holi Milan, Vishnudev Sai News, Chhattisgarh CM Holi, Raipur Press Club Renovation, Journalist Welfare Chhattisgarh

www.khabarchalisa.com/raipur-press-club-holi-milan-cm-vishnudev-sai-announcement

 

 

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: