TMC MLA HUMAYUN KABIR : बाबरी बयान पर सस्पेंड, सीएम का एक्शन …

Date:

TMC MLA HUMAYUN KABIR : TMC MLA Humayun Kabir suspended over Babri statement, CM takes action…

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की रेप्लिका बनाने की घोषणा करने वाले टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर पर बड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। विधायक के बयान से पार्टी ने दूरी बना ली थी, लेकिन कबीर अपने ऐलान पर अड़े रहे, जिसके बाद टीएमसी ने कार्रवाई की।

क्या है पूरा मामला?

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर, जो मुर्शिदाबाद के भारतपुर सीट से विधायक हैं, ने घोषणा की कि वे 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की प्रतिकृति का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने प्रशासन को धमकी दी कि अगर उन्हें रोका गया तो NH-34 मुस्लिम समुदाय के नियंत्रण में होगा। कबीर ने राज्य प्रशासन को RSS एजेंट कहकर आरोप लगाए और कहा कि शांति भंग करने की कोशिश हुई तो वे जवाब देने को तैयार हैं।

ममता बनर्जी की नाराजगी

कबीर के बयान ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया। ममता बनर्जी ने साफ कहा कि टीएमसी का बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद बनाने की योजना से कोई लेना-देना नहीं है। लगातार महीनों से बागी रुख अपनाए कबीर को पार्टी ने कई चेतावनियों के बाद सस्पेंड कर दिया। पार्टी को आशंका थी कि यह कदम राज्य की सांप्रदायिक सद्भावना को नुकसान पहुँचा सकता है।

कबीर के विवादित बयान

मैं बाबरी मस्जिद की नींव रखूंगा, आपको दिक्कत क्यों? क्या आप भाजपा के इशारे पर चल रहे हैं? अगर मुझे रोका गया तो NH-34 मुसलमानों के नियंत्रण में होगा।राज्य का प्रशासन RSS एजेंट की तरह काम कर रहा है। इन बयानों ने माहौल और संवेदनशील कर दिया।

विपक्ष ने कैसे घेरा?

भाजपा ने आरोप लगाया कि कबीर का कदम “ममता बनर्जी के इशारे पर” है और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास है। सीपीआईएम ने टीएमसी की वैचारिक असंगति पर सवाल उठाए। राज्यपाल ने प्रशासन को सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर कड़े निर्देश दिए।

कबीर का पूरा प्लान क्या है?

6 दिसंबर को बेलडांगा में “बाबरी मस्जिद” नाम से मस्जिद का शिलान्यास। तीन साल में निर्माण पूरा करने का दावा। कार्यक्रम में 2 लाख लोगों की भीड़ और 400 से अधिक प्रमुख लोगों की मौजूदगी का दावा। यह कार्यक्रम उसी दिन हो रहा है जिस दिन कोलकाता में TMC की बड़ी रैली है, जिसे ममता और अभिषेक बनर्जी संबोधित करेंगे।

प्वाइंट्स में पूरा विवाद

बाबरी मस्जिद रेप्लिका बनाने की घोषणा

6 दिसंबर को भूमि पूजन की घोषणा

प्रशासन को हाईवे ब्लॉक करने की धमकी

RSS एजेंट कहने जैसे आरोप

ममता बनर्जी की कड़ी नाराजगी

टीएमसी का पार्टी से सस्पेंशन

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...