Tiranga: CM शिवराज ने प्लास्टिक तिरंगा न इस्तेमाल करने की मुहिम का किया समर्थन
भोपालः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में प्लास्टिक तिरंगा बंद करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्लास्टिक तिरंगा बंद करने वाले अभियान का समर्थन किया है. उन्होंने सभी लोगों से 15 अगस्त के दिन कपड़े और कागज से बने तिरंगे फहराने की अपील की है.
प्लास्टिक तिरंगा इस्तेमाल नहीं करने की अपील
सीएम शिवराज ने लिखा कि ”75वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं प्रदेश के सभी भाई-बहनों व युवाओं से अनुरोध करता हूं कि आप कागज या कपड़े से बने तिरंगे को गर्व और शान से फहरायें, आइये आज हम सब स्वतंत्रता दिवस के इस पुनीत अवसर पर स्वच्छ और गौरवशाली भारतवर्ष बनाने की शपथ लें.”
सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की तरफ से भी ट्वीट कर लोगों से प्लास्टिक से बना तिरंगा न फहराने की अपील की है. बता दें कि Koo App प्लास्टिक तिरंगे का इस्तेमाल न करने को लेकर अभियान चला रहा है. जिसका सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सर्मथन किया है. इसके अलावा देश के कई नेताओं और सेलिब्रिटीज, भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस मुहिम का समर्थन किया है.