Tina Dabi And Pradeep’s Wedding : आईएएस टॉपर टीना डाबी और डॉ. प्रदीप गावंडे ने रचाई शादी, बेहद खास रहा इंतजाम

IAS Topper Tina Dabi and Dr. Pradeep Gawande got married, arranged very special
डेस्क। आईएएस टॉपर टीना डाबी जयपुर में डॉ. प्रदीप गावंडे के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। यह टीना डाबी की दूसरी शादी हैं।
बता दे कि शादी की तैयारियां जोरों रही। जयपुर के एक होटल में शानदार शादी की गई। मेहमानों के स्वागत के लिए भी खास इंतजाम किया गया। इस शादी में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के साथ प्रदेशभर से जानी मानी हस्तियां शामिल हुई। डाबी और गावंडे दोनों के परिवार के सदस्य इस शादी के लिए खासा उत्साहित देखें गए। वही, विवाह के बाद अब 22 अप्रैल को जयपुर में ग्रैंड रिसेप्शन होगा।