Home देश दुनिया Tihar Jail News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक कैदी की हत्या,...

Tihar Jail News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक कैदी की हत्या, दो कैदियों के बीच हुई थी लड़ाई

0

Tihar Jail News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जेल में दो गुटों में झड़प के बाद एक कैदी की मौत हो गई. जेल सूत्रों की मानें तो करीब 3 बजे जेल नंबर-3 में कैदियों के बीच लड़ाई हो गई. इनके बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि जेल में अलार्म बजाना पड़ा. लड़ाई में एक सेवादार कैदी की मौत हो गई.

तिहाड़ जेल में जिस कैदी की मौत हुई है, उसका नाम दीपक बताया जा रहा है. इसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक हत्या के केस में सजा काट रहा था. अब्दुल बशीर नाम के दूसरे कैदी ने हमला किया था.

तिहाड़ में 25 अप्रैल को भी हुआ कैदियों में झगड़ा

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़े का ये कोई पहला मामला नहीं है. अक्सर कैदियों के बीच झगड़ा होने की खबरें आती रहती हैं. इससे पहले 25 अप्रैल को भी कैदियों के बीच झगड़े की खबर आई थी. बताया गया कि शौचालय जाने को लेकर जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान कैदियों ने सूए से एक दूसरे पर हमला किया था. ये घटना भी तिहाड़ जेल नंबर-3 में हुई थी.

तिहाड़ जेल मे दबदबा कायम रखने के लिए कैदियों का दो गुट आपस में भिड़ गया था, जिसके बाद सूए से हमले में चार लोग घायल हो गए थे. थाना हरी नगर मे मामला दर्ज़ कर जांच शुरु की गई थी. जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के चार लोगों के ऊपर जेल में बनाए गए सूए से हमला किया. कैदियों के शोर मचाने पर जेल के वार्डन मौके पर पहुंचे और घायल कैदियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. दिल्ली के तिहाड़ जेल में घायल कैदियों की पहचान दुर्गेश, दीपक, धीरज और दिनेश के रूप में हुई थी.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version