चोरी का आरोप बर्दाश्त नहीं कर सका: थाने से लौटने के बाद 4 बच्चों के साथ पति-पत्नी ने खाया जहर, जिला अस्पताल में भर्ती
धमतरी। चोरी के आरोप में एक युवक अपने परिवार के साथ जान देने की कोशिश की है। पति-पत्नी ने 4 बच्चों के साथ जहर पी लिया। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार चोरी के आरोप में जुगदेही गांव निवासी दिलीप यादव को पुलिस लेकर थाना गई थी। वहीं वापस लौटने बाद युवक ने परिवार समेत जहर पी लिया। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने चोरी के झूठे आरोप में फंसकर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अभी तक पुलिस अधिकारियों का बयान सामने नहीं आया है।