राज्य निर्वाचन आयोग के आनलाईन साफ्टवेयर,ओनो के माध्यम से सरपंचएजनपद पंचायत एवं जिला ,पंचायत सदस्यो के नामनिर्देषन पत्र भरा जायेगा
बेमेतरा | छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019.20 के अंतंर्गत सरपंचएजनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के नामनिर्देशन पत्र छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के आॅनलाईन नामनिर्देशन साफ्टवेयर ओनो ;व्छछव्द्ध के माध्यम से नामांकन भरा जायेगा ।
सरपंचएजनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के रूप में नामांकन भरने अभ्यार्थियांे को नामांकन फार्म आॅनलाईन साफ्टवेयर व्छछव् मे भर कर प्रिंट किया हुआ नामांकन पत्र रिटर्निंग आॅफिसर के पास जमा करना है । आॅनलाईन नामांकन फार्म सभी जनपद पंचायत कार्यालय के सुविधा केन्द्र मेंएतहसील कार्यालय के लोक सेवा केन्द्रो में तथा सी.एस.सी. सेंटरों के माध्यम से नामांकन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध है।