Home chhattisagrh Three-tier Panchayat elections: भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा… नाराज...

Three-tier Panchayat elections: भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा… नाराज ग्रामीणों ने BJP कार्यालय का किया घेराव, जानिए मामला

0

Three-tier Panchayat elections:अंबिकापुर. जिला पंचायत चुनाव में बाहरी उम्मीदवार खड़ा करने पर ग्रामीणों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज नाराज ग्रामीणों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में 35 ग्राम पंचायत आते हैं. इस सीट से भाजपा ने पायल सिंह तोमर को टिकट दिया है, जिसका क्षेत्रवासी विरोध कर रहे.

Three-tier Panchayat elections: जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी शहर में रहने वाले बीजेपी नेता की पत्नी ने नामांकन भरा है, जिसका गांव वालों ने विरोध किया है.
भाजपा नेता दीपक राजवाड़े के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भाजपा कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा, बाहरी प्रत्याशी को भाजपा उम्मीदवार बनाएगी तो वोट नहीं करेंगे. भाजपा ग्रामीण क्षेत्र के ही भाजपा कार्यकर्ता को इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version