
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज होने जा रही -परीक्षा पे चर्चा -को लेकर देशभर से 20 लाख सवाल आए हैं। छत्तीसगढ़ से 11 हजार विद्यार्थी व शिक्षक इसमें शामिल हैं। इनमें में तीन विद्यार्थी पीएम से सीधे बात करेंगे। बस्तर में दरभा के छोटे से गांव कोयेपाल के रहने वाले रूपेश कश्यप का चयन प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के लिए हुआ है। वहीं राजनांदगांव के गंडई स्थित आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा रश्मि प्रजापति भी इसमें शामिल होंगी। धमतरी की शिक्षिका ज्योति मगर भी प्रधानमंत्री से प्रश्न करेंगी। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से 200 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं।