Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ के तीन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

जगदलपुर। 9 मई से 12 मई 2023 तक चलने वाले द्वितीय मल्लखंब वर्ल्ड चैंपियनशिप भूटान में विश्व के कई देशों ने प्रतिभाग किया जिसमे भारत , जापान , अमरीका , साउथ अफ्रीका , ब्राजील , बहारिन आदि जैसे कई देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी उपस्थित रहें।

भारत टीम में छत्तीसगढ़ नारायणपुर के तीन खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामायाब हुए थे जिसमे बालको में संतोष शोरी और बालिकाओं में सन्ताय पोटाई व जयंती कचलाम, अंतराष्ट्रीय स्तर पर तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम चैंपियनशिप स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अपने कौशल और हुनर सभी का दिल जीता साथ ही अपने प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर भारत देश का व राष्ट्रीय स्तर अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: