DGP-IG conference: रायपुर। नवा रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आज से डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो चुकी है। पहला कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि और पदक विजेता शामिल हुए। इस सम्मेलन में देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वितरित किया।
इस वर्ष गाजीपुर थाना, दिल्ली को प्रथम स्थान मिला। दूसरा स्थान अंडमान के पहरगांव थाना और कर्नाटक के कवितला, रायचूर थाना को तीसरा स्थान मिला है। अलग-अलग श्रेणियों में थानों के बीच प्रतियोगिता हुई और 70 थानों में से टॉप टेन थाना का चयन किया गया। जिसके बाद यह पुरस्कार दिया गया है।
गाजीपुर थानेदार यू. बाला शंकरन ने बताया कि यह पुरस्कार 70 अलग-अलग कैटेगरी शामिल थे, जिसके आधार पर यह पुरस्कार मिला है। इन कैटेगरी में थाने के अंदर और बाहर लोगों से कैसे बातचीत करना है, थानों में साफ सफ़ाई, लोगों से व्यावहार, मामलों का निपटारा और अपराधों की लंबित स्थिति (पेंडेंसी) जैसे पैमाने शामिल थे।
ये हैं रैंकिंग पैरामीटर्स
अपराध दर
कुल अपराध दर
गंभीर अपराधों (IPC crimes) में कमी
महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम
बाल यौन शोषण मामलों की रोकथाम
साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम
चोरी/लूट जैसे संपत्ति अपराधों में कमी
दंगे/साम्प्रदायिक हिंसा की रोकथाम
नशीले पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण
ट्रैफिक अपराधों (जैसे ड्रंक ड्राइविंग) में कमी
गश्त (patrolling) की प्रभावशीलता
सीसीटीवी कवरेज और निगरानी
अपराध पूर्वानुमान (crime mapping) का उपयोग
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनाती
अपराधियों की गिरफ्तारी दर
पुनरावर्ती अपराधियों पर नजर
सीमा क्षेत्रों में घुसपैठ रोकथाम
वाहन चोरी रिकवरी रेट
घरेलू हिंसा मामलों की त्वरित कार्रवाई
आतंकवाद/उग्रवाद से जुड़े मामलों में सतर्कता
अपराध डेटा का डिजिटल रिकॉर्डिंग
जांच और निपटान (Investigation & Case Disposal) – 15 पैरामीटर्स
केस क्लियरेंस रेट (FIR से चार्जशीट तक)
जांच पूर्ण करने का समय (investigation disposal time)
सबूत संग्रह की गुणवत्ता
फोरेंसिक जांच का उपयोग
गवाह सुरक्षा व्यवस्था
कोर्ट में अभियोजन सफलता दर
लंबित मामलों का निपटान
जीरो FIR दर्ज करने की दक्षता
e-FIR और ऑनलाइन शिकायत निपटान
साइबर फोरेंसिक सुविधा उपलब्धता
आरोपी की गिरफ्तारी का समय
चार्जशीट फाइलिंग रेट
अपराध स्थल (crime scene) प्रबंधन
विशेष जांच इकाई (SIT) का उपयोग
कोर्ट ट्रायल में सहयोग
बुनियादी ढांचा और संसाधन
थाने की भौतिक स्थिति (building maintenance)
महिलाओं/बच्चों के लिए अलग सेल
सीसीटीवी और सिक्योरिटी सिस्टम
वाहनों की उपलब्धता (vehicles per staff)
हथियार और उपकरणों की पर्याप्तता
बिजली/पानी/स्वच्छता सुविधाएं
विजिटर रूम और वेटिंग एरिया
लॉकर और स्टोरेज सुविधा
मेडिकल किट और प्राथमिक उपचार
रिकॉर्ड रूम का डिजिटलीकरण
जनरेटर/बैकअप पावर
विकलांग-अनुकूल सुविधाएं
फर्नीचर और कार्यालय उपकरण
आग बुझाने के यंत्र
परिवहन सुविधा (ambulance tie-up)
जनसेवा और पहुंच
शिकायत दर्ज करने का समय (response time to complaints)
हेल्प डेस्क की उपलब्धता
वरिष्ठ नागरिक/महिलाओं के लिए विशेष सहायता
कानूनी जागरूकता कार्यक्रम
ट्रैफिक मैनेजमेंट सेवाएं
आपातकालीन हेल्पलाइन (100/112) का उपयोग
प्रमाण-पत्र जारी करने की गति
पासपोर्ट/वीजा सत्यापन
सामुदायिक सेवा कार्यक्रम
ऑनलाइन पोर्टल एकीकरण
जनता की राय और फीडबैक
सर्वे में संतुष्टि स्कोर (citizen satisfaction survey)
पुलिस व्यवहार की शिकायतें (complaints against misconduct)
पहुंच और मददगारता (approachability)
भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति
सोशल मीडिया/ऐप पर फीडबैक
समुदाय संबंध और जागरूकता
समुदाय मीटिंग्स/आउटरीच प्रोग्राम
स्कूल/कॉलेज जागरूकता अभियान
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
पर्यावरण/सुरक्षा वर्कशॉप
सोशल मीडिया पर जनसंपर्क
तीन दिनों तक चलेगा DGP-IG conference
बता दें कि आईआईएम में आयोजित 3 दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान कुल आठ सत्र होंगे। पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सत्रों में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे आठों सत्रों में मौजूद रहेंगे।
