मैनपाट में तीन दिवसीय कार्निवाल महोत्सव का आगाज, कवि डॉ कुमार विश्वास ने दी प्रस्तुति, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत हुए शामिल

सरगुजा। जिले के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में हर साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय कार्निवाल महोत्सव का आगाज हो गया है.. दरसअल सरगुजा जिले के मैनपाठ में इस तीन दिवसीय कार्निवाल में देश-विदेश से पहुँचने वाले कलाकारो के द्वारा प्रस्तुति दी जाती है..इस पहले दिन के कार्यक्रम में देश-विदेश में अपनी प्रस्तुति देने वाले कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपनी प्रस्तुति दी और मंच के सामने बैठे लोगों का कविता सुनाकर मन मोह लिया..इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों सहित प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित जिले के अधिकारी और प्रदेश के कई जिलों से कार्यक्रम देखने वाले लोग भी मौजूद रहे..