Trending Nowशहर एवं राज्य

THREATENING CALL TO HOSPITAL : स्कूल के बाद अब अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी !

THREATENING CALL TO HOSPITAL: After school, now threatening to bomb hospitals!

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कई नामी स्कूलों को धमकी भरा मेल या कॉल आय़ा था। स्कूलों की तलाशी ली गई थी और यह हॉक्स कॉल साबित हुआ था। अब दिल्ली में अस्पतालों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हालांकि उसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया, ”बुराड़ी सरकार अस्पताल और मंगोलपुरी के सजंय गांधी मेमोरियल अस्पताल को ईमल के जरिए बम की धमकी मिली है। तलाशी अभियान जारी है.” उधर, दिल्ली पुलिस ने भी बताया कि ”बुराड़ी अस्पतदाल को बम की धमकी मिली है. स्थानीय पुलिस, बॉम्ब डिस्पोजल टीम (बीडीटी) अस्पताल में मौजूद है. कुछ भी संदेह करने के लायक नहीं मिला है।”

दिल्ली और नोएडा के स्कूल में फैली थी ऐसी ही अफवाह –

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को ठीक इसी की तर्ज पर ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी. जिससे स्कूली बच्चों, टीचर्स और माता-पिता काफी घबरा गए थे. जानकारी मिलने पर एक-एक स्कूल की तलाशी ली गई थी और यहां तक कि जिन स्कूलों को मेल नहीं आया था, उनके स्टूडेंट्स को भी वापस घर भेज दिया गया था. हालांकि तलाशी में कुछ भी नहीं मिला था।

चुनाव के दौरान अफवाहों ने बढ़ाई चुनौती –

इस तरह की घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. जबकि राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान कराया जाना है। पुलिस चुनाव के दौरान सुरक्षित मतदान कराने की जिम्मेदारी में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ इस तरह के मेल चुनौतियां बनकर सामने आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

Share This: