Trending Nowक्राइम

बिलासपुर के तोरवा में युवती के घर घुसकर दी एसिड डालने की धमकी, फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साथ चलने को कहा, जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र में युवती के घर में घुसकर एसिड डालने और फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसका विरोध करने पर युवकों ने युवती से मारपीट भी की। पीड़ित ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने मामले की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार की शाम वह अपने घर में थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला कन्हैया शास्त्री वहां आ गया। उसके साथ दो और लोग भी थे। युवक ने युवती को अपने साथ चलने कहा। मना करने पर उसने पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर युवक उस पर एसिड फेंकने और फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा।

काल और मैसेज कर करता है परेशान

पीड़ित युवती ने बताया कि युवक के साथ उसकी पहले दोस्ती थी। बाद में उसकी हरकतों से परेशान होकर उससे बातचीत बंद कर दी। इसके बाद से युवक उसके मोबाइल पर काल कर परेशान करता है। फोन नहीं उठाने पर मैसेज करता है। उसने पहले भी युवक को समझाइश दी थी। इस पर युवक उसे धमकियां देने लगा। बाद में मारपीट पर भी उतारू हो गया। युवती की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

Share This: