THREAT TO NAVNEET RANA: Gang rape threat to BJP leader
अमरावती। अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी मिली है। किसी आमिर नामक शख्स ने राणा को ये धमकी भरा खत लिखा है। लेटर में उसने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा दिया है और नवनीत राणा से दस करोड़ की फिरौती मांगी है।
इस लेटर भेजने वाले शख्स ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इतना ही नहीं उसने दस करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की है। इस मामले में रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
इस पत्र में नवनीत राणा के पति रवि राणा के बारे में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और उन्होंने यह भी कहा था कि मैं हैदराबाद से हूं। साथ ही, मैं किसी पार्टी से नहीं हूं। उसने कहा कि मेरे भाई वसीम ने तुम्हें दुबई से फोन किया था।
वनीत राणा एक फिल्म एक्ट्रेस और राजनेता हैं। नवनीत ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। साल 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं। नवनीत राणा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं।
इस मामले में रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने शहर के राजापेठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। सबसे खास बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने हैदराबाद में बीजेपी के प्रचार किया था और जोरदार भाषण भी दिया था।नवनीत राणा ने कहा था कि जिसको जय श्री राम नहीं कहना है तो वह पाकिस्तान जा सकता है। ये भारत है। अगर यहां पर रहना है तो जय श्री राम कहना ही होगा।
