Threat to bomb PNB branch: मध्यप्रदेश। इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एक ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैंक को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
बैंक को खाली कराकर की गई जांच
मामला इंदौर के सियागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक का बताया जा रहा है, जहां बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने बैंक को खाली करा दिया है और सभी लोगों को बाहर करने के बाद गहनता से जांच कर रही है।
नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
बताया गया कि बैंक को ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें बम से उड़ाने की धमकी थी। पीएनबी का यह ब्रांच जीजी टावर में स्थित है। जैसे ही धमकी मिलने की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस और बम निरोधक दस्ता और खोजी श्वान मौके पर पहुंच गई और बैंक के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है।
हालांकि, पुलिस और बम निरोधक दस्ता और खोजी श्वान द्वारा जांच करने के बाद भी बैंक से कुछ भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी है।
