Trending Nowशहर एवं राज्य

THREAT TO AMBANI : बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी, अब मांगी 400 करोड़ की फिरौती

THREAT TO AMBANI: Businessman Mukesh Ambani again receives threat, now demands ransom of Rs 400 crore

एशिया के सबसे अमीर इंसान और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी Reliance Industries के मालिक अरबपति मुकेश अंबानी को हफ्तेभर में ही तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रकम मांगी है.

अंबनाी को बीते 30 अक्टूबर 2023 यानि सोमवार को मुकेश अंबानी को फिर एक मेल आया जिसमें धमकी देते हुए इस रकम की मांग की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले लगातार दो बार रिलायंस चेयरमैन को इसी तरह की धमकी मिली थी, हालांकि, तब कम रकम मांगी गई थी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

एक ही मेल से मिली तीसरी धमकी

30 अक्टूबर यानी सोमवार को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को फिर एक मेल आया, जिसमें 400 करोड़ की रकम मांगी गई. आपको बता दें कि इससे पहले इसी मेल आईडी से मुकेश अंबानी को दो बार धमकियां आ चुकी हैं और दोनों बार फिरौती मांगी गई थी. पहले मेल के जरिए फिरौती 27 अक्टूबर को मांगी गई थी और डिमांड 20 करोड़ रुपये की गई थी, जबकि दूसरी बार फिरौती के लिए मेल 28 अक्टूबर को आया था, जिसमें फिरौती की रकम को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

पुलिस जांच में क्या आया सामने?

एक के बाद एक लगातार तीसरी बार मिली धमकी के बाद पुलिस ने भी मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि जिस मेल आईडी के जरिए मुकेश अंबानी को धमकी दी जा रही है, वह किसी शादाब खान नाम के व्यक्ति की है और यह मेल बेल्जियम से आए हैं.

पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह व्यक्ति का सही आईडी है या फेक आईडी से यह मेल भेजे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है और उनसे इस मेल आईडी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

मेल में लिखा- हमारा एक स्नाइपर ही काफी

Mukesh Ambani को भेजे गए तीसरे मेल में न केवल फिरौती की रकम कई गुना बढ़ाई गई है, बल्कि मेल में धमकी का अंदाज भी सख्त किया गया है. इसमें लिखा गया है कि तुमने हमारी बात नही मानी अब रक्कम 400 करोड़ हो गयी, तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी कड़ी क्यों ना हो हमारा एक स्नाइपर काफी है.

पहले भी मिल चुकी है अंबानी को धमकी

ऐसा पहली बार नहीं है कि देश के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी को धमकी मिली है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर 2022 में भी दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन कर उन्हें और उनके परिलार को धमकी दी थी. यही नहीं फोन करने वाले शख्स ने अस्पताल और अंबानी हाउस Antilia तक को बम से उड़ाने की धमकी दे दी थी.

 

 

 

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: