धर्म की आड़ में सामाजिक सौहार्द्र बिगाडऩे वालों का छग में कोई स्थान नहीं-प्रमोद

रायपुर। धर्म संतों के लिये भी महत्वपूर्ण है और हमारे लिए भी, हर सनातन धर्म का पालन करने वालों के लिये धर्म महत्वपूर्ण है, परन्तु धर्म की आड़ में सामाजिक सौहार्द्र बिगाडऩे वालों का, राज्य की शांति और सद्भावना को बिखेरेने वालों का छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है। सनातन धर्म समाज को एक दिशा और दशा तय करने व मार्गदर्शन देने के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित करता है।
महात्मा गांधी जी पर अनुचित टिप्पणी करने वाले, गोड़से की वाहवाही करने वाले कालीचरण के खि़लाफ़ टिकरापारा थाने में एफआईआर अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 आईपीसी के तहत दजऱ् किया जा चुका है। कोई भी संत ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करते है,कालीचरण की भाषा और टिप्पणी अति निंदनीय है।