Trending Nowशहर एवं राज्य

काला धन अर्जित करने वालों को ED और आयकर विभाग का डर : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

रायपुर। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी रायपुर पहुंची हैं. CM भूपेश बघेल के बयान पर मीनाक्षी लेखी ने जवाब देते कहा कि ED और आयकर के नाम से कौन डरेगा। जिसने चोरी की उसे पुलिस से डरना ही चाहिए। जिसने काला धन अर्जित किया है उसे ED और आयकर विभाग से डरना ही चाहिए। सांसद मीनाक्षी लेखी गरियाबंद में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगी। वहीं, गरियाबंद में मीनाक्षी लेखी आमसभा को संबोधित करेंगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। सभी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर जोरों-शोरों से मैदान पर उतरी हुई है। वहीं, दूसरे चरण के नामांकन कार्यक्रम में प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता का आना-जाना लगा हुआ है। वहीं, आज बीजेपी के बड़े नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Share This: