शेयर बाजार से आई ये खबर

Date:

नई दिल्ली: मंदी (Recession) की आशंका के कारण दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) लगातार गिरावट का शिकार हो रहे हैं. भारतीय बाजार (Indian Share Market) भी करीब 01 साल के निचले स्तर के आस-पास ही ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में आई इस गिरावट का फायदा उठाकर इन्वेस्टर्स क्वालिटी स्टॉक खरीद रहे हैं, जिससे स्टॉक मार्केट (Stock Market) को कुछ सपोर्ट मिल रहा है. इस सपोर्ट के दम पर गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने अच्छी शुरुआत की. घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 150 अंक की मजबूती में था और 52 हजार अंक के स्तर के पास पहुंचने के प्रयास में था. इसी तरह निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में करीब 40 अंक मजबूत था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी थोड़ा बढ़कर कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 230 अंक की बढ़त के साथ 52,050 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 70 अंक मजबूत होकर 15,500 अंक के पास था. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी गिरकर 51,822.53 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी भी 225.50 अंक (1.44 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,413.30 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स 934.23 अंक (1.81 फीसदी) की तेजी के साथ 52,532.07 अंक पर और एनएसई निफ्टी 288.65 अंक (1.88 फीसदी) उछलकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव आया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 237.42 अंक (0.46 फीसदी) के फायदे के साथ 51,597.84 अंक पर और निफ्टी 56.65 अंक (0.37 फीसदी) चढ़कर 15,350.15 अंक पर रहा था.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related