Trending Nowशहर एवं राज्य

ये अमृत काल का पहला बजट है: अर्जुन राम मेघवाल

रायपुर । केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदेश की राजधानी स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को बजट को लेकर प्रेसवार्ता की।

मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि ये अमृत काल का पहला बजट है। अमृतकाल में एक सपना है कि भारत समृद्ध राष्ट्र बने। इस दृष्टि से लेकर यह बजट लाया गया है। राहुल गांधी पर भी मेघवाल ने जमकर हमला बोला। 

मंत्री ने कहा कि जेल में जो गरीब कैदी हैं, उनकी पैरवी करने के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है।  5G में इंडिया लीड कर रहा है, ये मील का पत्थर है।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक, 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के बजट लाया गया है। 

22-23 में मनरेगा कितना बजट था इसे देखना होगा।  बजट ऐस्टीमेट को देखना होगा यदि मांग होती है तो उसे बढ़ाया जाता है।  हर सेक्टर में ग्लोबल लीडर बनने के लिए इस बजट द्वारा नींव रखी गई है।  भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, कोरोना काल में हमने देखा जो विकसित देश थे, उन्होंने भी भारत से मदद मांगी है। 

वहीं अर्जुन राम मेघवाल ने बजट पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर कहा कि राहुल गांधी गम्भीर चिंतन करके आलोचना करते हैं।  5G उनको नजर नहीं आता।  एकलव्य स्कूल नजर नहीं आता, आलोचना करनी है इसलिए करते हैं। 

बता दें कि इस दौरान प्रवक्ता अजय चंद्राकर, रायपुर सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, महामंत्री केदार कश्यप मौजूद रहे।

birthday
Share This: