Trending Nowअन्य समाचारशहर एवं राज्य

शुक्रवार को रद्द रहेंगीं ये गाड़ियां…

रायपुर। रेलवे ने रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण शुक्रवार को कुछ गाड़ियों को रद्द किया है। आज गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसे. स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा इतवारी से रवाना होने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

वहीं आज कोरबा से रवाना होने वाली 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस , बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ (रवाना) होगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Share This: