
रायपुर। रेलवे ने रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण शुक्रवार को कुछ गाड़ियों को रद्द किया है। आज गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसे. स्पेशल, बिलासपुर से रवाना होने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा इतवारी से रवाना होने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
वहीं आज कोरबा से रवाना होने वाली 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस , बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ (रवाना) होगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।