Trending Nowशहर एवं राज्य

अमरजीत भगत के यहां चल रही छापेमारी पर होगा जल्द बड़ा खुलासा

अंबिकापुर। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर दी गई। आईटी की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है और इस रेड में अब पूर्व मंत्री के करीबी भी आईटी टीम के रडार में है। बताया जा रहा है कि अमरजीत भगत के ठिकानों से अब तक 2 करोड़ से अधिक नगद रकम की बरामदगी हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि रेड पूरी होने के बाद कई अहम खुलासे और हो सकते हैं।

बता दें कि आईटी की टीम ने 31 जनवरी की सुबह पूर्व खाद्य मंत्री के अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी थी, जिसमें उनके अंबिकापुर निवास सह कार्यालय, रायपुर का निवास, सीतापुर कार्यालय, पाइप फैक्ट्री शामिल थे। इसके साथ ही आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री के पीए राजेश वर्मा, अमरजीत के करीबी पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर रुपेश नारंग के घर पर भी दबिश दी थी और दस्तावेज खंगाले थे।

बताया जा रहा है कि संदेह के घेरे में पूर्व मंत्री के करीबी भी आ रहे हैं। यही कारण है कि आईटी की टीम ने इंजीनियर और सीए से भी पूछताछ की है। यही नहीं 2 फरवरी की सुबह से ही आईटी की टीम ने मंत्री के करीबी अटल यादव के मैनपाट निवास स्थल पर भी दबिश दी है और यहां भी रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।

Share This: