Trending Nowशहर एवं राज्य

ठंड से थोड़ी राहत मिली नहीं कि फिर आ गया बारिश-आंधी व ओले का अलर्ट, कई ट्रेनें प्रभावित, पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में हांड कंपाने वाली ठण्ड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और डराने वाली भविष्यवाणी कर दी है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते के अंत में आंधी-बारिश व ओले पड़ने की चेतावनी जारी की है।

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 23 और 24 जनवरी को तेज हवाएं चल सकती हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 जनवरी को घना कोहरा व रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है। आज कोहरे के कारण 6 ट्रेनें लेट चलने की भी खबर है। इसके अलावा कई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है।

उत्तर पश्चिमी भारत समेत दिल्ली-एनसीआर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। हालांकि दो दिन से दिन में खिल रही धूप कुछ राहत दे रही है। लेकिन सुबह व रात को गलन वाली ठंड परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर की भविष्यवाणी की है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 19 जनवरी को घना कोहरा व रात के समय हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी शुरू होगी।23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच फिर से बारिश का पूर्वानुमान है।

इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चलेगी। दिल्ली में मंगलवार को एक दो इलाके में गंभीर शीत लहर की स्थिति रही। इस कारण से न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ठंडा इलाका लोदी रोड का रहा, यहां न्यूनतम तापमान 2.0, रिज में 2.2, जाफरपुर में 2.3, आया नगर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गुरूग्राम में 2.4, गाजियाबाद में 5.7, नोएडा में तीन डिग्री दर्ज किया गया।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: