खेल खबरTrending Now

KL Rahul के घर गूंजने वाली है किलकारी, Athiya Shetty जल्‍द देंगी खुशखबरी

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है। फाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वह अंत तक मैदान में डटे रहे और भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। उन्‍होंने 33 गेंदों का सामना किया था और नाबाद 34 रन की पारी खेली थी।
इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 1 चौका और 1 छक्‍का भी लगाया था। केएल राहुल अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्‍न मना रहे थे कि उन्‍हें इस बीच दूसरी खुशखबरी मिलने वाली है। केएल राहुल जल्‍द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्‍टग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्‍वीरें शेयर की हैं।

सुनील शेट्टी ने दी थी बधाई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जीत के बाद सुनील शेट्टी ने भी केएल राहुल को जीत की बधाई दी थी। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर दामाद केएल राहुल की तस्‍वीर शेयर की थी। इस तस्‍वीर में केएल राहुल आसमान की ओर बल्ला उठाए हुए नजर आ रहे हैं।

 

Share This: