खेल खबरTrending Now

IPL 2024 : कोलकाता में होने वाले इन 2 मैचों के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें क्या है वजह

IPL 2024 : कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 17 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। ये मुकाबला केकेआर और राजस्थान के बीच खेला जाना था। इन दोनों टीमों के बीच अब यह मुकाबला एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खेला जाएगा। बता दें कि इस दिन पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना था, लेकिन केकेआर और राजस्थान के मैच में बदलाव के कारण अब गुजरात और दिल्ली के बीच मैच 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

इसलिए किया गया बदलाव

आईपीएल के इन मैचों के कार्यक्रम में बदलाव रामनवमी को देखते हुए लिया गया है। इस वार्षिक त्योहार को देशभर में सनातन धर्म के लोग धूमधाम से मनाते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव भी शुरू हो जाएंगे। इसे देखते हुए कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। केकेआर और राजस्थान के बीच मैच में बदलाव को लेकर लगातार अटकलें चल रही थी। बताया गया था कि कोलकाता पुलिस, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के बीच इसे लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन अंततः मैच की तिथि में बदलाव करने का फैसला लिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को भेजे पत्र में लिखा, यह मुकाबला रामनवमी के दिन हो रहा है और पहले से ही चुनाव के कारण कुछ सुरक्षाकर्मी वहां तैनात होंगे इसलिए हम 17 अप्रैल को मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असक्षम है।

टिकट को लेकर नहीं हुआ फैसला

केकेआर-राजस्थान और गुजरात-दिल्ली के बीच मैच की तिथि में बदलाव होने की भले ही घोषणा कर दी गई हो, लेकिन आईपीएल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन मैचों के लिए पहले से ही बिक चुकी टिकटों का क्या होगा।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: