Trending Nowशहर एवं राज्य

ढोढी का दुषित पानी पीने मजबूर ठेपापारा निवासी

मुन्ना पांडे
लखनपुर– जंप क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में हेडपंप ख़राब होने की शिकायत रही है लोग शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने कारण नदी तालाब ढोढी कुआं के दूषित पानी पीने मजबूर हैं। ऐसी ही एक वाकिया सरगुजा जिला के लखनपुर ब्लाक अन्तर्गत वनांचल ग्राम तिरकेला के आश्रित मुहल्ला ठेपापारा का सामने आया है जहां लगे मात्र एक हैंडपंप कई महिनों से खराब बीमार हालत में पड़ा हुआ है जिससे मुहल्लावासियों को शुद्ध पेयजल के लिए भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में सुखलाल सुरजन रतू एक्का ,रबि राम, सुइयां ,संतराम लौखा राम बताया कि सरपंच को कई मर्तबा अवगत कराया गया लेकिन हैंडपंप का मरम्मत नहीं हो सका 3 दिन पहले पी एच ई विभाग को भी खराब पड़े हेडपंप के बारे में जानकारी दी गई है । तीरकेला के ठेपापारा में लगभग महीनों से हैंड पंप का चेन टूट जाने से बेकार हो गया है। हालत ऐसा है कि ग्रामीणों को ढोडी कुआं का पानी पीना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया ठेपापारा में 20 से 25 घर स्थित है।

Share This: