Trending Nowशहर एवं राज्य

फिर रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ी: रायपुर से गुजरने वाली 18 ट्रेनें आज से इस तारीख तक हुई रद्द

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आए दिन ट्रेनों के कैंसिल होने की खबरे आती है। एक बार फिर रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में आने वाले न्यू कटनी जंक्शन सी केबिन और न्यू कटनी जंक्शन होम सिग्नल, सेंट्रलाइज्ड इआई के मध्य दोहरीकरण का काम किया जाएगा, इस वजह से 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कुल 18 दिनों तक नान इंटरलाकिंग का काम होने के कारण 38 ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसमे रायपुर से होकर जाने वाली 18 ट्रेनें प्रभावित रहेगी। इससे एक बार फिर रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि रेलयात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

रायपुर से गुजरने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित
18203 दुर्ग-कानपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस – 18 से दो अक्टूबर तक
18204 कानपुर-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस – 19 से 28 सितंबर तक
18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस- 22 से 29 सितंबर तक
18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस- 17 से एक अक्टूबर तक
18201 दुर्ग-नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से 30 सितंबर तक

18202 नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से दो अक्टूबर तक
12535 लखनऊ-रायपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 19 से तीन अक्टूबर तक
12536 रायपुर-लखनऊ द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से 30 सितंबर तक
22867 दुर्ग-निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 16 से 30 सितंबर तक
22868 के निजामुद्दीन-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस- 17 से एक अक्टूबर तक

20847 दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 21 और 28 सितंबर को
20848 उधमपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस- 22 और 29 सितंबर को
18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 19 और 26 सितंबर को
18208 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 20 और 27 सितंबर को
18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस- 18 से दो अक्टूबर तक
18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस- 19 से तीन अक्टूबर तक
8573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी- 22 और 29 सितंबर को
18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस- 24 और एक अक्टूबर को

परिवर्तित मार्ग से इन ट्रेनों का होगा संचालन
15 सितंबर से दो अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा जंक्शन-गोंदिया से होकर चलेगी। 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा जंक्शन-जबलपुर-कटनी से होकर चलेगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: