Trending Nowबिजनेस

फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, बढ़ते दामों को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा बयान…

भोपाल। देश में महंगाई अनकंट्रोल होते दिख रहा है। आज फिर रसोई गैस की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई। राजधानी भोपाल में रसोई गैस की कीमत 25 रुपए बढ़ गए हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ती कीमतों को लेकर राज्य वित्त मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर समर्थन दिया है। मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो कहा मैं सहमत हूं। उन्होंने सभी परिस्थितियां स्पष्ट की है। आगे कहा कि पेट्रोल, डीजल की कीमतें फिलहाल कम नहीं होंगी।

वहीं आज अब भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर 840 की जगह 865 रु में मिलेगा। बता दें कि ​बीते डेढ़ महीने में गैस की कीमतों 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई ​है। वहीं मार्च से अब तक सिर्फ 10 रुपए कम हुए हैं। इधर बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी नजर आ रही है। कई लोगों ने मंत्री के गैरजिम्मेदाराना बयान की आलोचना की है।

Share This: