Trending Nowशहर एवं राज्य

ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी, चांदी की सिल्ली ले उड़े चोर…सीसीटीवी की हार्डडिस्क पर भी बनाया निशाना..!

रायगढ़ / सारंगढ़ के एक ज्वेलरी शॉप में बीति रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार प्रतापगंज सारंगढ़ बिलासपुर रोड़ स्थित श्री लक्ष्मी ज्वेलर्स में बीति रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए चांदी की सिल्ली पार कर दी है। चोरी हुए चांदी की कीमत लगभग 7 लाख रूपए बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वेलरी शॉप संचालक रोज की तरह दुकान को बंद कर खाना खाने के बाद सोये थे, इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने घर के मेन गेट से घर अंदर प्रवेश किया फिर घर के अंदर की ओर से दुकान का शटर को तोड़कर दुकान से लाखों रूपए के चांदी चोरी कर ले गये।

चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़फोड़ करते हुए हार्डडिस्क को भी अपने साथ ले गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है, वहीं डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है और पूरे मामले की बारिकी से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Share This: