Trending Nowक्राइम

युवक ने अपने बड़ी साली की गला दबाकर कर दी हत्या, दूसरी पत्नी बनाकर घर लाया था युवक, गिरफ्तार

रायगढ़ : जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शुक्रवार को हत्या का मामला सामने आया है। जहां युवक ने अपने बड़ी साली की गला दबाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलाईबहाल निवासी युवक अभिषेक चौहान कुछ दिन पहले अपनी पत्नी की बड़ी बहन सोनी सिदार (30 वर्ष) को अपनी दूसरी पत्नी बनाकर घर लाया था। जिसके वजह से अभिषेक की पहली पत्नी संध्या सिदार अपने बच्चे को साथ लेकर घर से चली गई थी।

पहली पत्नी के जाने के बाद अभिषेक जिसे दूसरी पत्नी बनाकर लाया था। वह भी घर छोड़कर जा रही थी। इसी दौरान अभिषेक चौहान अपनी दूसरी पत्नी को तेरे वजह से बीवी बच्चों को छोड़कर जा रहे हैं। और तू भी अब जा रही है कहते हुए तखत ऊपर गला दबाकर सोनी सिदार की हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची।और आरोपी अभिषेक चौहान उम्र 35 वर्ष पिता नूरपो चौहान ग्राम कोलाइबहाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: