Trending Nowक्राइम

तंत्र मंत्र के चक्कर में फंसकर युवक ने गंवाए लाखों रुपए, जब लालची तांत्रिक ने दी नुकसान की धमकी तो पहुंचा थाने

भिलाई : तांत्रिक ने युवक से व्यापार में लाभ होने का लालच देकर 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद फिर 3 लाख रुपए की मांग की। जब युवक ने और पैसे देने से मना कर दिया तो भड़क कर तांत्रिक ने उसे व्यापार में नुकसान कर देने की धमकी दी। इससे युवक परेशान हो गया और दौड़ा-दौड़ा जामुल थाना पहुंचा। युवक की शिकायत पर जामुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 384, 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई निवासी रवि कुमार वाघे का फ्लेक्स प्रिंटिंग का काम है। उसकी पावर हाउस में दुकान है। उसकी मुलाकात बालोद निवासी गंगेश बारले से सितंबर 2021 में हुई थी।

दूसरे से पूजा नहीं करवाने की धमकी दी थी
गंगेश ने व्यापार में कई गुना वृद्धि करने के लिए पूजा पाठ करवाने का सुझाव दिया। उसकी ग्राम झलप, जिला महासमुंद निवासी नेमु मांडले (55 वर्ष) से पहचान करवाई। इसके बाद रवि आरोपी तांत्रिक नेमु मांडले के घर गया। नेमु मांडले ने रवि से कहा कि पूजा पाठ करने से तुम्हारा व्यापार कई गुना बढ़ जाएगा। पूजापाठ करने में 3 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके साथ ही उसने उसे धमकी भी दी कि यदि पूजा उसकी जगह किसी दूसरे से करओगे तो वह उसके व्यापार को जड़ से खत्म कर देगा।

तीन लाख रुपए और मांगने लगा
कुछ दिनों बाद पीडि़त रवि 3 लाख रुपए का इंतजाम करके अपने दोस्तों के सामने तांत्रिक नेमु मांडले को पूजा के लिए रुपए दिए। रुपए देने के कुछ दिन बाद ही नेमु मांडले ने फिर से 3 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर और तीन लाख रुपए नहीं दिए तो उल्टा असर होगा। इस पर रवि ने अपने आपको ठगा सा महसूस किया और जामुल पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस आरोपी तांत्रिक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

Share This: