युवक टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा, एक बार उतारा दुबारा फिर चढ़कर किया तमाशा खड़ा, इसके बाद जो हुवा
गरियाबंद – मैनपुर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज शुक्रवार को सुबह 7 बजे एक युवक के बीएसएनएल मोबाईल के लगभग 100 फीट से ऊंचे टावर मे चढ़ जाने से अफरा तफरी मच गई इसकी जानकारी लगते ही टावर के नीचे भारी भीड़ एकत्र हो गई पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत के सरपंच तथा स्थानीय नागरिको द्वारा टावर मे चढ़े युवक को बार -बार नीचे उतरने के लिए अपील करते रहे लेकिन युवक अजीब हरकत करने लगा और अपने कपड़े को उतार कर टावर के ऊपर जमकर उत्पात मचाने लगा।
इसके साथ ही बढ़ती भीड़ को देख युवक और टावर के सबसे ऊपरी छोर मे चढ़ गया, इस दौरान भारी भीड़ को काबू करने पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा, लगभग चार घंटे तक युवक को समझाने के बाद भी जब वह नही उतरा तो मैनपुर नगर के दो साहसी युवक विरेन्द्र नागेश और सिकन्दर खान ने टावर मे चढ़कर युवक को रस्सी से बांधकर लगभग चार घंटे बाद 11 बजे के आसपास बहुत मुश्किल से नीचे उतारा।
युवक मैनपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम नदीपारा निवासी चंदन चक्रधारी उम्र 28 वर्ष बताया गया और युवक को लाकर थाना मे पुछताछ किया गया तो उनके परिजनो ने बताया युवक मानसिक रूप से कमजोर है इसके पूर्व भी कई बार गांव के आसपास बड़े -बड़े वृक्षो मे भी चढ़ चुका है युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर ले जाया गया जहां डाॅक्टरो ने उन्हे मनोचिकित्सक रायपुर मे दिखाने की सलाह उनके परिजनो को दिया और परिजनो ने घर से युवक को रायपुर ले जाने के लिए दोपहर दो बजे के आसपास बेग व आवश्यक सामाग्री लेकर जैसे ही पहुंचे और युवक को रायपुर ले जाने के लिए वाहन मे बिठाने लगे युवक चंदन चक्रधारी बेग को पकड़कर फिर भाग गया।