देश दुनियाTrending Now

पंडरी कपडा बाजार के व्यापारियों ने नगर निगम में आकर चर्चा की, महापौर मीनल चौबे सहित ये लोग रहे मौजूद

रायपुर – आज राजधानी शहर रायपुर के पंडरी कपडा बाजार के संबंधित 19 व्यापारीगण नगर निगम रायपुर मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के महापौर कक्ष में आए एवं उन्होने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, आयुक्त श्री विश्वदीप से चर्चा कर दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए सीलबंदी कार्यवाही के प्रकरण में परीक्षण करवाने का आग्रह किया। इस दौरान महापौर कक्ष में नगर निवेशक श्री आभास मिश्रा, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री आशुतोष सिंह की उपस्थिति रही। अधिकारियों ने जानकारी दी कि नगर निगम ने सीलबंदी की कार्यवाही नियमानुसार की है।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि व्यापारियों द्वारा वर्ष 2025 में कराये गये नियमितिकरण में दुकान के दोनो ओर प्रवेश द्वार खोलने की अनुमति व्यापारियों को नहीं दी गई है। महापौर ने व्यापारियों से शहर में अच्छी व्यवस्था देने जनहित में सहयोग देने कहा।

रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने व्यापारियों से कहा कि सीलबंदी प्रकरण में प्रशासन ने नियमानुसार कार्यवाही की है। वे जनप्रतिनिधि विधायक है एवं इस प्रकरण में वे व्यापारियों के साथ खड़े है। उन्होने रायपुर शहर को सुन्दर बनाकर अच्छी व्यवस्था देने रायपुर नगर निगम को सहयोग देने कहा ।
उत्तर विधायक ने व्यापारियों से कहा कि वे इसमें नगर निगम रायपुर को सहयोग करें। उनकी अन्य मांगो पर वे पहल कर नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर मांगो को शीघ्र पूर्ण कर अच्छी व्यवस्था देने का आवश्यक कार्य सभी साथ मिलकर करेंगे।

Share This: