Trending Nowदेश दुनिया

शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 58,000 के पार

Stock Market Opening: 3 दिन के अंतराल के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी दिन है और सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है. ग्लोबल सेंटीमेंट अच्छे दिख रहे हैं और आज जापान का बाजार निक्केई बंद है. कैसे खुला बाजार सेंसेक्स की शुरुआत आज 168 अंकों की तेजी के साथ 58,030 के लेवल पर हुई है और निफ्टी की शुरुआत 42.50 अंकों के साथ 17329 के स्तर पर हुई है. प्री-ओपनिंग में कारोबारपुतिन ने दी है इस प्रस्ताव को मंजूरी, कई देशों को बड़ा नुकसान आज बाजार की शुरुआत होने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी के साथ 58,030 पर कारोबार कर रहा था. 42.50 अंकों की बढ़त के साथ एनएसई का निफ्टी 17329 के लेवल पर प्री-ओपनिंग में कारोबार कर रहा था. गुरुवार को कैसे बंद हुआ था बाजार गुरुवार को आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 57,863 पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 17,287 पर बंद होने में कामयाब रहा था.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: