chhattisagrhTrending Now

शराब मामले में थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, इलाज के दौरान एक और शख्स ने तोड़ा दम

बिलासपुर। बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 9 ग्रामीणों की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. वहीं ग्रामीणों की मौत पर प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी कर मौतों का कारण जहरीली शराब नहीं, बल्कि फूड पॉइजनिंग, सर्पदंश और कार्डियक अरेस्ट बताया है. वहीं प्रशासन की रिपोर्ट से परिजन संतुष्ट नहीं है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि गंभीर हालात में सिम्स अस्पताल में भर्ती पवन कश्यप की आज मौत हो गई है. इस तरह से जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या अब 9 तक पहुंच गई है. पवन कश्यप को एक दिन पहले ही इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉ. राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हुई है, लेकिन असल कारण बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

वहीं परिजनों ने बताया कि चुनाव के दौरान आसानी से शराब उपलब्ध होने की वजह से यह स्थिति बनी है. परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस की जांच को लेकर असंतोष जताया है. मृतक के रिश्तेदारों ने मुआवजे की मांग की है. मामले को दबाए जाने की स्थिति में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी जा रही है.

यह है पूरा मामला
बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक राजकुमार पटेल को रायपुर रेफर किया गया है. हालांकि प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है, वहीं मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी. ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली. ग्रामीणों का कहना है कि 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग अंजनी पटेल, डोमरा पटेल, गोलू देवांगन, बबलू पटेल, बुटीक पटेल सिम्स में भर्ती हैं.

इन लोगों की हुई मौत
देव कुमार पटेल (45 वर्ष)
शत्रुहन देवांगन (40 वर्ष)
कन्हैया लाल पटेल (60 वर्ष)
कोमल प्रसाद लहरे (56 वर्ष)
बलदेव पटेल (52 वर्ष)
कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
रामूराम सुनहले (50 वर्ष)
पवन कश्यप
बुधराम पटेल

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: