Home अन्य समाचार CG NEWS: रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज, आईजी...

CG NEWS: रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज, आईजी ने किया ससपेंड

0

CG NEWS: बेमेतरा। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने आज बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी समेत 4 स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। वही बेमेतरा एसपी को जांच कार्रवाई कर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देशित किया है। निलंबित किए थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर साइबर ठगी के मामले में प्रार्थी से पैसे मांग की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की थी। शिकायतकर्ता जब आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किया तो जांच पर मामला सही पाए जाने पर बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी सहित दो प्रधान आरक्षक सहित एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया। इसमें परपोड़ी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक को निलंबित किया है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version