Home Trending Now मर्सिडीज से सस्ता राशन लेने पहुंचा शख्स, जिसने भी देखा रह गया...

मर्सिडीज से सस्ता राशन लेने पहुंचा शख्स, जिसने भी देखा रह गया दंग, देखें वीडियो…

0

होशियारपुर : कोई भी भूखा न रहे, इसलिए केंद्र व राज्य सरकारें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. लेकिन हकीकत शायद कोसों दूर है. पंजाब से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो राज्य सरकार की राशन स्कीम की हकीकत को बयां कर रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स मर्सिडीज कार में बीपीएल कोटे से मिलने वाले सस्ते राशन की बोरियों को रखते हुए दिखाई दे रहा है. मालूम हो कि गाड़ी का नंबर भी वीआईपी है. ये वीडियो होशियारपुर का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें आप देख सकते हैं कि एक मर्सिडीज कार राशन के डिपो के बाहर खड़ी है. ड्राइवर डिपो होल्डर के पास जाता है और वहां से सस्ते राशन की बोरियां लेकर लग्जरी कार की डिक्की में डालकर वहां से निकल लेता है. इस पूरे वाकये को वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

क्या कहा डिपो होल्डर ने?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिपो होल्डर का नाम अमित कुमार है. उसका कहना है कि मर्सिडीज वाले शख्स के पास बीपीएल कार्ड था. उसका यह भी कहना है कि सरकार ने हिदायत दी है कि जिसके भी पास गरीबों वाला कार्ड हो, उसे राशन देना है. हालांकि, जब डिपो होल्डर से पूछा गया कि मर्सिडीज वाले शख्स का कार्ड कैसे बना, तो इस पर उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

स्थानीय पत्रकार परमीत सिंह बिदोवली ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘पंजाब सरकार द्वारा आटा दाल योजना के तहत मुफ्त गेहूं खरीदने के लिए मर्सिडीज से पहुंचा एक व्यक्ति.’ परमीत के मुताबिक, ये वीडियो होशियारपुर के नालॉय चौक का है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version