Trending Nowदेश दुनिया

कोविड-19 गाइडलाइंस की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ी, केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने का दिया निर्देश

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कोविड-19 दिशानिर्देश की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ा दी है. कई राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले अब बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए सभी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और अपने-अपने स्तर पर एहतियाती उपाय कर रही हैं. देश भर से ओमिक्रॉन के अब तक 578 के करीब मामले सामने आ चुके हैं. मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए कई राज्य सरकारों द्वारा नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है.

ओम‍िक्रॉन संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आठ राज्‍यों से सामने आए हैं, जिनमें- दिल्‍ली, महाराष्ट्र, केरल ,गुजरात, राजस्‍थान, तेलांगना, तम‍िलनाडू, कर्नाटक शाम‍िल हैं. इन राज्‍यों में देश में कुल ओम‍िक्रॉन संक्रम‍ित लोगों की तुलना में अकेले 94 फीसदी मामले सामने आए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 17 राज्‍यों में ओमिक्रॉन फैल चुका हैं. उसमें से आठ राज्‍य कोरोना के ओम‍िक्रॉन वैर‍िएंट के ल‍िए हॉट स्‍पॉट बनते जा रहे हैं, लेक‍िन इन आठ राज्‍यों में शामि‍ल दिल्‍ली और महाराष्ट्र ओम‍िक्रॉन वैर‍िएंट के लि‍ए सबसे ज्यादा संवेदनशील बन चुके हैं.

ओम‍िक्रॉन के एक्टिव मामलों की संख्या 427

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार सुबह तक देश में ओम‍िक्रॉन संक्रमण के 578 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इस वेरिएंट के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 427 हो गई है. ज‍िसमें से सबसे अधिक 119 सक्र‍िय मरीज सोमवार सुबह द‍िल्‍ली में दर्ज क‍िए गए हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 99 सक्र‍िय मरीज, केरल में 56, गुजरात में 39, तम‍िलनाडू में 34, राजस्‍थान में 13, तेलांगना में 31 और कर्नाटक में 16 सक्रि‍य मरीज दर्ज क‍िए गए.

10 जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज

इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,531 नए मामले रिपोर्ट किए गए. जबकि इस दौरान 7,141 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (Coronavirus cases in India) की संख्या फिलहाल 75,841 है और इस तरह रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 फीसदी हो गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से केंद्र सरकार ने शनिवार को हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने का ऐलान किया है.

birthday
Share This: