chhattisagrhTrending Nowराजनीति

ओड़िशा की जनता ने 25 वर्षो से उनके साथ हो रहे शोषण का लिया बदला – पुरन्दर मिश्रा

रायपुर । रायपुर उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक एवं ओड़िशा चुनाव सह – प्रभारी पुरन्दर मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से संवाद करते हुआ कहा कि ओड़िशा की जनता ने 25 वर्षो से उनके साथ हो रहे शोषण का बदला लिया है। ओड़िशा लोकसभा में कुल 21 सीट है, जिसमें भाजपा को 20 सीटें मिली वहीं लंबे समय से सरकार मे रही बीजु जनता दल का खाता भी नहीं खुला, एक सीट कॉंग्रेस के खाते में गई और विधानसभा में कुल 147 सीट है जिसमें 78 सीटें ओड़िशा की देवतुल्य जनता ने भाजपा को दिया है। ओड़िशा की जनता लगातार 25 वर्षो से ठगी का शिकार हो रही थी। पहली बार ओड़िशा की जनता सड़क से सदन तक कि लड़ाई लड़ी है जिसके कारण परिणाम आपके सामने है।

भाजपा ने ओड़िशा के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया है। उसको पूरा करने का काम करेगी चाहे हो महिलाओ को हर महीने 2080/ हो या प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो, या युवाओं को रोजगार की बात हो हम ओड़िशा के जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। आगे विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि नवीन पटनायक ओड़िशा मे तमिलनाडु की राजनीति करना चाह रहे थे वहां ओड़िया भाषी और ओड़िया लोगों को हटा कर बाहरी लोगों को लाने का काम कर रहे थे । ओड़िशा मे भी पढ़े – लिखे और योग्य लोग है, जो राजनीतिक दृष्टिकोण से वहां नेतृत्व कर सकते है ऐसे लोगों के मुँह में तमाचा मारने का काम नवीन पटनायक के द्वारा किया जा रहा था। आज ओड़िशा की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है हम ओड़िशा के किसी माटी पुत्र और ओडिया भाषी को मुखिया बनाएंगे जो ओड़िशा की जनता की भावना को समझ सके और उनका कार्य करे। हम ओड़िशा को आगे ले जाने का काम करेंगे क्योंकि वहां की सरकार ने ओड़िशा को 25 वर्ष पीछे धकेल दिया जिससे वहां के लोगों को काम की तलाश में अन्य राज्यों में भटकना पड़ रहा था । भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हम ओड़िशा की जनता के जीवन में परिवर्तन लाने का काम करेंगे, वहां के लोग को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे।

birthday
Share This: