Trending Nowशहर एवं राज्य

अफसर ने दिव्यांग कर्मचारी से मांगी रिश्वत : कर्मचारी ने साहब की डिमांड टेप कर वायरल की, लटकी कार्रवाई की तलवार

पेंड्रा। गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले में एक अधिकारी अब दिव्यांगों से भी रिश्वत मांगने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामले का खुलासा वायरल आडियो और शिकायत से सामने आया है। जिसमें जिले में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अरविन्द गेडाम और दिव्यांग मितान रामप्रताप के द्वारा गौरेला विकासखंड के देवरगांव में रहने वाले दिव्यांग हितग्राही गेंदलाल गोंड़ जोकि 60 प्रतिशत दिव्यांग है। उससे अरविन्द गेडाम के द्वारा दिव्यांग विवाह योजना का फार्म पास करने के एवज में शासन से मिलने वाली 50 हजार की राशि में से 30 हजार रूपये की मांग की गयी जिसमें से 25 हजार रूपये उनको और 5 हजार रूपये मिलाकर रामप्रताप को देने की बात कही गयी। परेशान होकर दिव्यांग हितग्राही गेंदलाल ने उनसे बातचीत को रिकार्ड कर लिया और वायरल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा पीआरओ के माध्यम से उपसंचालक अरविन्द गेडाम के द्वारा रिश्वत खोरी की बात को गलत बतला दिया गया।जिले की कलेक्टर ने मामले की जांच के लिये कमेटी बनाकर कार्यवाई करने की बात कही है।

Share This: