Trending Nowदेश दुनिया

इस रेलवे स्टेशन का भी बदल गया नाम, अब एकता नगर रेलवे स्टेशन होगा नया नाम

केवड़िया : पिछले कुछ सालों में कई रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए हैं, अब इस सूची में गुजरात के केवड़िया रेलवे स्टेशन (kevadiya Railway Station) का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल केवड़िया रेलवे स्टेशन अब एकता नगर रेलवे स्टेशन (Ekta Nagar Railway Station) के नाम से जाना जाएगा. बता दें, रेल मंत्रालय ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (statue of Unity) के केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है, जो अब से देश और दुनिया के यात्रियों का ‘एकता नगर’ रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. यह कोई पहली बार नहीं है, जब किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया हो, पहले भी कई रेलवे स्टेशन के नाम बदले जा चुके हैं.

केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की जानकारी रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, रेल मंत्रालय ने देश की एकता के प्रतीक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है, जो अब से देश और दुनिया के यात्रियों का ‘एकता नगर’ रेलवे स्टेशन के नाम से स्वागत करेगा.

केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदला
देश गुजरात की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केवड़िया, पूर्वी मध्य गुजरात के एक गांव में कई आकर्षण हैं, जिन्हें एकता के नाम पर रखा गया है. इसमें एकता मॉल और एकता क्रूज शामिल है. ऐसा इसलिए भी है कि, क्योंकि सरदार पटेल के जन्मदिन को एकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. उधर, मंडल रेल प्रबंधक, वडोदरा के अनुसार, एकता नगर रेलवे का स्टेशन कोड इकेएनआर- 08224620 रहेगा.

पहले भी बदले गए हैं स्टेशन के नाम
दरअसल केवडिया रेलवे स्टेशन में 3 प्लेटफॉर्म हैं. वहीं, नर्मदा नदी के सामने, यह केवड़िया के छोटे से शहर से 7 किलोमीटर दूर है. बता दें, स्टेशन के निर्माण का मुख्य मकसद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को पर्यटकों के लिए ज्यादा सुलभ बनाना है. वहीं केवड़िया रेलवे स्टेशन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गौरतलब है कि, यह ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट के साथ भारत का पहला रेलवे स्टेशन भी है.

स्टेशन की इमारत को तीन स्तर में बांटा गया था, पहले दो स्तरों में यात्रियों के लिए सुविधाएं और तीसरी मंजिल एक आर्ट गैलरी की रखी गई थी. जिसका उद्घाटन 17 जनवरी 2021 को ही हुआ था. पहले भी कई स्टेशनों का नाम बदला जा चुका है, पिछले दिनों ही मध्य प्रदेश में हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया था. उससे पहले इलाहाबाद का प्रयागराज और फैजाबाद का आयोध्या छावनी नाम बदला जा चुका है.

Share This: