राजधानी में देर रात हिस्ट्रीशीटर चाकूबाज़ युवक की हत्या…वारदात को अंजाम देकर ऑटो में बैठ फरार हुए आरोपी…लगातार हो रही वारदातों से आम जनता में दहशत का माहौल

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियो में पुलिस का खौफ पुरी तरह खत्म नजर आता है, शहर में फिर एक बार देर रात युवक की चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी गई. आपको बता दे कि गुढियारी निवासी देवा नायडू का तेलघानी नाका स्थित रेल्वे माल गोदाम के पास कुछ अज्ञात युवको से विवाद हुआ जहां देवा पर ताबडतोड चाकूओ से कई वार किये गए जिससे देवा गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी मौके से एक ऑटो में बैठकर फरार हो गए।घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल देवा नायडू को लहुलुहान हालत में मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक भी पुराना चाकूबाज था और चाकूबाजी की कई वारदातो को अंजाम दे चुका था। पुलिस भी किसी पुरानी रंजिश समेत सभी पहलुओ पर जांच में जुटी हुई है और गंज थाना पुलिस ने इस मामले के 4 आरोपियो जिनमें कुछ नाबालिगो को भी हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।