Trending Nowशहर एवं राज्य

पुलिस परिवार का आंदोलन भटका: चंदा वसूली का चल रहा खेल, आंदोलन के चलते दी जा रही धमकी-चमकी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सहायक आरक्षकों के पुलिस परिवार आंदोलन की राह पर हैं। रायपुर में प्रदर्शन के दौरान बीजापुर से शामिल होने के लिए जा रहे परिवारों को रविवार देर रात थाने के बाहर ही रोक लिया गया। इसके बाद से करीब 22 घंटे से परिवार की महिलाएं अपने बच्चों को लेकर वहां बैठी हुई हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं। अफसरों का कहना है कि सरकार ने मांगों को मान लिया है। हम उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

बहरहाल देखना ये है कि राज्य सरकार इस गंभीर विषय पर क्या निर्णय लेती है, क्या पुलिस में विद्रोह भड़काने वाले, पुलिस परिवार की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने वाले अपनी जेब भरने वाले उज्ज्वल दीवान पर कार्यवाही की जाती है या नहीं। क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस की समस्याओं के निदान के लिए गंभीर हैं और उन्होंने सहायक आरक्षकों को आरक्षक बनाने की घोषणा भी की है, कांग्रेस के सरकार में आने के बाद पुलिस के निचले कर्मियों को राहत देने, अवकाश देने, समस्या समाधान हेतु जनदर्शन जैसी व्यवस्थाएं लागू की है मृत शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक अनेक निर्णय लिए हैं ऐसे में कहीं छत्तीसगढ़ पुलिस में घुन की तरह लगे उज्ज्वल दीवान जैसे लोगों को माहौल खराब करने दिया जाना उन शहीदों का अपमान तो नहीं होगा जिन्होंने अभावों और समस्याओं से जूझते हुये भी विभाग, कानून, संविधान और प्रदेश के प्रति अपनी निष्ठा को नहीं छोड़ा और कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान किया।

पुलिस परिवार आन्दोलन के स्वयंभू नेता का फरमान: एसडीओपी रोके तो गोली मार दो…!

  • “बस्तर एरिया का एसडीओपी रोकता है तो साले को गोली मारो” सुनने से लगता है जैसे कोई पेशेवर अपराधी आदेश दे रहा है, लेकिन ये बातें कही गयी है पुलिस परिवार आंदोलन का कथित रूप से नेतृत्व कर रहे निलम्बित आरक्षक उज्ज्वलधर दीवान द्वारा।
  • दरअसल उज्ज्वल दीवान द्वारा कथित रूप से पुलिस के जवानों की समस्याओं को लेकर उन्हें आंदोलन के लिए सोशल मीडिया, वर्चुअल मीटिंग और प्रत्यक्ष भेंट मुलाकात करके लंबे समय से उकसाया जा रहा है।
  • एक ऐसी ही वर्चुअल मीटिंग के दौरान जब सुकमा ज़िले के एक आरक्षक ने उसे कहा कि बस्तर एरिया के कोई एसडीओपी रोकते हैं तो बिना एक क्षण लगाए उज्ज्वल दीवान कहता है साले को गोली मार दो।
  • बस्तर में छत्तीसगढ़ पुलिस को इससे दोतरफा खतरा हो गया है, एक तो नक्सलियों का और दूसरा उज्ज्वल दीवान जैसे स्वयंभू नेताओं द्वारा उकसाये गए बल के जवानों की ओर से, जिन्हें उज्ज्वल दीवान द्वारा सीधे तौर पर अधिकारियों को गोली मारने का हुक्म दिया जा रहा है।
  • उज्ज्वल दीवान धमतरी जिले में आरक्षक था जो आदतन अनुशासनहीन आरक्षक था जिसके विरुद्ध बहुत सी शिकायतें रही हैं। शासकीय सेवा में रहते हुए भी ये राजनीति करता रहा। बताया जाता है कि यह भाजपा के पूर्व विधायक और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. बद्रीधर दीवान के कथित तौर पर रिश्तेदारी में आता है।
  • उज्ज्वल दीवान ने कथित तौर पर अपने इस्तीफे के लिए पुलिस आरक्षकों के शोषण को कारण प्रचारित किया और लगातार पुलिस बल को अपनी मांगों को लेकर विद्रोह करने के लिए उकसाता है.
  • सिर्फ यही नहीं, उसने बाकायदा चंदा वसूली का तंत्र बनाया, बैंक एकाउंट में पुलिस कर्मियों और उनके परिवार वालों से पैसे डलवा कर इसने थोड़े समय मे ही करीब 20-25 लाख रुपये जमा कर लिए हैं।
  • गत दिसंबर 2021 में पुलिस परिवार आंदोलन के दौरान उज्ज्वल दीवान की मंशा सामने आ गयी, जिसने अनौपचारिक तरीके से इशारा किया कि वो एक राजनीतिक पार्टी बना कर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है।
  • प्रश्न यह उठता है कि क्या एक आरक्षक बिना अंदरूनी राजनीतिक मदद के ऐसा कर सकता है? ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उज्ज्वल दीवान और पुलिस परिवार आंदोलन को कहीं विपक्षी दल के लोगों द्वारा मदद तो नहीं की जा रही है?

राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि उज्ज्वल दीवान और उसका संगठन विपक्षी टूल किट का भाग हो सकता है, ताकि उज्ज्वल दीवान के इशारे पर बस्तर में पुलिस में विद्रोह हो जाये, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर हमले हो जाएं ताकि प्रदेश में अव्यवस्था पैदा होने के आधार पर केंद्र सरकार के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय भूपेश सरकार को दबाव में लाया जा सके।

समान वेतनमान, पदोन्नति और पेंशन को लेकर है आंदोलन
समान वेतनमान, पदोन्नति और पेंशन आदि सुविधाओं की मांग को लेकर पुलिस परिवार आंदोलन कर रहे हैं। पिछले माह भी बीजापुर जिले से परिवार के लोगों ने रायपुर में धरना-प्रदर्शन किया था। हालांकि इस दौरान हुए हंगामे और पुलिस अफसरों के समझाने के बाद एक माह के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया था। अब फिर मांगे पूरी नहीं होने की बात को कहते हुए उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी को लेकर रायपुर जाने के लिए निकले थे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: