Trending Nowशहर एवं राज्य

अवतार-2 के सामने बरकरार है दृश्यम-2 का जादू, 5वें वीकेंड पर भी किया शानदार कलेक्शन

मुंबई । हॉलीवुड की अवतार-2 के सामंने बॉलीवुड की दृश्यम-2 का जादू बरकरार है। 5वें वीकेंड पर भी अजय देवगन स्टाटर दृश्यम-2 ने शानदार कलेक्शन किया है। 18 नवंबर को रिलीज दृश्यम 2 ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अब एक महीने का सफर पूरा कर लिया है। रिलीज के पहले दिन से दृश्यम 2 शानदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि, उम्मीद यही जताई जा रही थी कि अवतार 2 की एंट्री के बाद दृश्यम 2 को थिएटर्स से अलविदा कहना पड़ेगा, लेकिन दृश्यम 2 ने सबको हैरान करते हुए अपनी जड़ें और मजबूत कर ली है।

पांचवें वीकेंड पर दृश्यम 2 के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म मे शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शनिवार को फिल्म ने 2.02 करोड़ कमाए। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दृश्यम 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.60 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही दृश्यम 2 का टोटल कलेक्शन 221.39 करोड़ हो गया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: