नेताओं के खिलाफ जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण : सचिन पायलट

जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नेताओं द्वारा की जा रही हेट स्पीच पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि नेताओं के खिलाफ जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वे दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, चुनाव अपनी जगह है लेकिन मर्यादाओं को लांघकर ऐसे शब्दों का प्रयोग करके राजनिति में बहुत ही नकारात्मक उदाहरण दिया जा रहा है। सोनिया गांधी जी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रही हैं, बहुत कद्दावर नेता हैं और उनके प्रति इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना बहुत निंदनीय है।