थाना लखनपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों से डीजल चोरी की बढ़ने लगी घटना अज्ञात चोर पुलिस पकड से बाहर

Date:

मुन्ना पांडे
लखनपुर -( सरगुजा) थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर, बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम जेजगा नवापारा कुन्नी चौक के मध्य चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है
अज्ञात चोरों ने चन्द महिने पहले नवापारा कुन्नी चौक से आरकेश यादव का पीकप वाहन चोरी कर ले जाया गया साप्ताहिक बाजार के समीप निवासरत बृजमोहन अग्रवाल घर के सामने खड़ी बोलेरो वाहन अज्ञात चोर ले उड़े सौरभ अग्रवाल के खडे ट्रेक्टर से 55 लिंटर डीजल की चोरी हुई
नेशनल हाईवे पर ब्रेक डाउन ट्रेलर से 200 लीटर डीजल चोर ले उड़े पुलिस अज्ञात चोर को पकड़ने में नाकामयाब रही है। इसी फेहरिस्त में कल बीते बुधवार के दरमियानी रात ग्राम जेजगा स्कूल मोड़ के पास बलगी से रायपुर चलने वाली गुप्ता बस ट्रेवल्स के गैरबाक्स में आवाज़ आने खराब हो जाने कारण बस चालक एवं कंडक्टर बस में ही सोये हुये थेअज्ञात डीजल चोर बस के डीजल टंकी से 250 लीटर डीजल चोरी कर रफूचक्कर हो गये। बस चालक पचू राजवाड़े और कंडक्टर बृजेश दुबे ने डीजल चोरी के बारे में जानकारी दी। हो रहे लगातार वाहन चोरी तथा खड़े वाहनों से डीजल चोरी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी सक्रिय चोर गिरोह राष्ट्रीय राजमार्ग में चोरी कारनामे को अंजाम दे रही है। पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगा है। दबे जुबान कहा जा रहा है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है तथा घटना के प्रति पुलिस निष्क्रिय साबित हो रहा है यही वजह है कि चोरी कारनामे का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है वाहन मालिकों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है पुलिस से भरोसा उठने लगा है । राष्ट्रीय राजमार्ग में कई मर्तबा चोरी घटना हो जाने के बाद भी अज्ञात चोर गिरोह पुलिस पकड़ से बाहर है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसने वाले आसपास के लोगों को हो रहे निरंतर चोरी से चिंता सताने लगी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाये ।

थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि चोरी घटना बढ़ते ही पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है अज्ञात चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related