देश दुनियाTrending Now

राजा रघुवंशी हत्या जैसा मामला ! एक पत्नी की प्रेमी के कारण बचा, वहीं दूसरे को जान से हाथ धोना पड़ा

नैनीतालः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई नवेली दुल्हन शादी के महज नौ दिन बाद मायके जाकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. दिलचस्प बात यह रही कि जब दूल्हे को यह पता चला तो उसने न केवल स्थिति को शांति से सुलझाया, बल्कि हँसी में यह कहकर मामला संभाल लिया कि वह राजा रघुवंशी बनने से बच गया.

जानकारी के मुताबिक यह मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मौसमपुर का है. यहां के निवासी सुनील की शादी 17 मई को खुशबू नाम की युवती से हुई थी. शादी के बाद दुल्हन करीब 9 दिन तक ससुराल में रही और फिर मायके चली गई. इसके बाद जब वह समय पर वापस नहीं लौटी तो सुनील ने ससुराल पक्ष से संपर्क किया. जानकारी मिली कि दुल्हन लापता है, मामला थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

नैनीताल में हनीमून मनाने का था प्लान

कुछ दिन बाद खुशबू खुद अपने प्रेमी के साथ थाने पहुंची और साफ तौर पर पुलिस और परिजनों के सामने कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. दुल्हन के इस फैसले से दोनों पक्षों में पहले काफी तनाव रहा, लेकिन बाद में समझदारी दिखाई गई और आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया. दूल्हा सुनील ने कहा कि मैंने हनीमून के लिए नैनीताल जाने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन वह उससे पहले ही प्रेमी संग चली गई. अच्छा हुआ कि मैंने मामला बढ़ाया नहीं, नहीं तो मेरा हाल भी इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हो जाता. अब वह खुश है और मेरी जिंदगी भी बर्बाद होने से बच गई.

परिवारों के बीच हुआ समझौता

घटना के बाद दोनों परिवारों ने बातचीत के बाद शादी में हुए लेन-देन को वापस किया और समझौते के कागज पर दस्तखत किए. पुलिस की मौजूदगी में सुनील ने लिखित में अपनी सहमति देकर पत्नी को प्रेमी संग भेज दिया. वहीं इस मामले पर बिसौली कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति हो गई है और मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया है. दुल्हन अपने प्रेमी के साथ चली गई है और दूल्हा अपने घर लौट गया है.

पति नापसंद था तो खाने में जहर मिलाकर मार डाला

वहीँ दूसरी और अब झारखंड के गढ़वा जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों ने उसकी नवविवाहिता पर खाने में जहर मिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

शादी के अगले ही दिन मायके चली गई थी सुनीता

दरअसल, गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बाहों कुंदर गांव में 22 वर्षीय बुद्धनाथ सिंह की 11 मई को शादी हुई थी। बुद्धनाथ की शादी छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी रघुनाथ सिंह की बेटी सुनीता से हुई थी। बताया जाता है कि सुनीता को बुद्धनाथ पहली नजर में पसंद नहीं आया। शादी के अगले ही दिन सुनीता मायके चली गई।

पति से ही कीटनाशक की खरीद कराई

युवक के परिजनों और ससुराल के लोगों ने इस शादी को बनाए रखने का पूरा प्रयास किया। दोनों पक्षों के बीच पंचायती भी हुई। इसके बाद सुनीता को मायके से बुद्धनाथ विदाई करवाकर अपने घर ले आया। शनिवार को दोनों पति-पत्नी बाजार गए। सुनीता के कहने पर बुद्धनाथ ने कीटनाशक दवा खरीदा। सुनीता ने कहा कि फसलों में लग रहे कीड़े को मारने के लिए दवा की जरूरत है। उस वक्त बुद्धनाथ को कहां पता था कि जो कीटनाशक वह खरीद रहा है,उसी से उसकी हत्या कर दी जाएगी।

समाज और परिवार के दबाव के कारण ससुराल वापस लौटी

युवक के परिजनों का आरोप है कि सुनीता ने रविवार को अपने पति के खाने में नजर मिला दिया। रात में वो खाना खाकर सो गया। सुबह नहीं उठने पर मां ने पुत्र को घर में मृत पाया। तब उसने इसकी जानकारी गांववालों को दी। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तृतक की पत्नी सुनीता देवी को हिरासत में ले लिया। बुद्धनाथ की मां राजमती का कहना है कि उसके बेटे की हत्या उसकी बहू ने की है। बहू कभी भी उसके बेटे के साथ रहना नहीं चाहती थी। समाज और परिवार के दबाव से वो ससुराल आ गई थी।
रवि सिन्हा

Share This: