सरकार बहुत निकम्मी हैं… नितिन गडकरी ने क्यों कहा ऐसे, पढ़े पूरी खबर

Date:

Nitin Gadkari News: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर अपनी बेबाक शैली में चर्चा में आ गए हैं. नागपुर के सुरेश भट सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने मंच से ही कह दिया, “सरकार निकम्मी है.” यह सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग कुछ पलों के लिए चौंक गए. लेकिन गडकरी ने यहीं नहीं रुके. उन्होंने सरकारी तंत्र, नगर निगम और अन्य एजेंसियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठा दिए.

‘स्पोर्ट्स एज अ करियर’ सेमिनार को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकारी सिस्टम सिर्फ चलती गाड़ी को पंक्चर करने का काम करता है. उन्होंने बताया कि नागपुर में वे 300 स्टेडियम बनवाना चाहते हैं. लेकिन सरकारी प्रक्रियाएं और सिस्टम इसमें रुकावट डालते हैं. उन्होंने कहा, “सरकार की अधीनस्थ संस्थाएं जैसे नगर निगम, नागपुर सुधार प्रन्यास, कोई काम की नहीं हैं. इसलिए मुझे अलग तरीके से काम करवाना पड़ता है.”

“मैं CA नहीं हूं, लेकिन 5 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट करवा लेता हूं”

गडकरी ने कहा, “मैं कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट या फाइनेंशियल एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन मैं एक अच्छा फाइनेंशियल काउंसलर हूं.” उन्होंने बताया कि पैसे ना होते हुए भी वे 5 लाख करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट्स करवा लेते हैं. गडकरी ने युवाओं को खेल और करियर के लिए ईमानदारी से मेहनत करने की सलाह दी और कहा कि मुश्किल वक्त में कोई साथ नहीं देता इसलिए आत्मनिर्भर बनना जरूरी है.

हर साल सांस्कृतिक महोत्सव में होता है लाठीचार्ज- गडकरी

गडकरी ने एक और दिलचस्प किस्सा शेयर किया उन्होंने बताया कि नागपुर में हर साल होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव में पहले नेताओं को पास बांटे जाते थे. इससे अव्यवस्था फैलती थी और तीन बार लाठीचार्ज तक करना पड़ता था. अब उन्होंने एक नया तरीका निकाला है अखबार में QR कोड छपवाकर लोग खुद अपना स्थान आरक्षित करते हैं.

राजनीति फुकटियों का बाजार- गडकरी

गडकरी ने राजनीति पर भी तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “राजनीति फुकटियों का बाजार है, जहां लोग फ्री में कुछ पाने की उम्मीद से आते हैं.” उनके इस बयान ने वहां बैठे युवाओं और आयोजकों को चौंका तो जरूर दिया, लेकिन उनकी साफगोई ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...